Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Dec 2021 1:02 pm IST

नेशनल

यहां है कोरोना का ताजा आंकड़ा


भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 159 लोगों की जान चली गई है। वहीं, आठ हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ्य होकर अस्पतालों से घर लौट चुके हैं। 
स्वास्थ्य मंत्रालय  की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,419 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कोरोना के 8 हजार 251 मरीज ठीक हुए हैं। इसी के साथ अब तक देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 40 लाख 97 हजार 388 पर पहुंच गया है।  देश में कोरोना के 94 हजार 742 एक्टिव केस बचे हुए हैं। लंबे समय बाद एक्टिव केसों में कमी देखने को मिली है।  इसके अलावा अभी तक देश में 3 करोड़ 43 लाख 28 हजार 321 कुल मामले आए हैं।