Read in App


• Thu, 5 Oct 2023 11:23 am IST


हल्द्वानी की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम शुरू


हल्द्वानी: नगर निगम क्षेत्र में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम शुरू हो चुका है. उम्मीद की जा रही है कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी सड़कों को जल्दी गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा. बुधवार देर रात से नवाबी रोड क्षेत्र में नगर निगम के बजट से सड़कों पर पैच वर्क करने का काम शुरू हो गया है. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचकर निरीक्षण भी किया और काम की गुणवत्ता परखी. साथ ही संबंधित ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि पैच वर्क अच्छे तरीके से होना चाहिए.हल्द्वानी शहर के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने कहा कि नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सड़कों का कार्य जल्द पूरा किया जाए, जिससे आम जनता को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. बारिश के समय में सड़कों पर गड्ढे होने के कारण आप जनता को दिक्कतें हो रही थी. इसलिए मॉनसून खत्म होते ही हल्द्वानी शहर की सड़कों को दुरस्त करने और गड्ढा मुक्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. नैनीताल जिले की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने भी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त सड़कों का कार्य पूरा किया जाए. जिससे आम जनता को और बाहर से आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो सके.