Read in App


• Mon, 7 Jun 2021 9:46 am IST


समाज के जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आई चौहान क्षत्रिय महासभा


हरिद्वार।  कोरोना के संकट में तमाम तरह की परेशानियां लोगों के सामने आ रहे हैं ऐसे में कई संस्थाएं प्रभावित लोगों की मदद के लिए काम कर रही हैं।
 चौहान क्षत्रिय महासभा बहादराबाद के पदाधिकारियों ने भी समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया है। महासभा के पदाधिकारियों ने एक पत्रक जारी कर कहां है कि महासभा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अभियान चलाएगी इसके लिए समाज के सभी लोगों से आगे आकर आर्थिक सहयोग करने का आग्रह भी किया गया है । महासभा की ओर से बताया गया कि सर्वप्रथम धीरवाली ज्वालापुर के एक युवक के इलाज के लिए मदद की जाएगी यह युवक ब्लैक फंगस की बीमारी होने के कारण एम्स अस्पताल ऋषिकेश में इलाज करा रहा है । ब्लैक फंगस होने के कारण उसकी एक आंख खराब हो चुकी है, परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत कमजोर होने के कारण महासभा ने इलाज का खर्च उठाने का निर्णय लिया है।उसकी आर्थिक सहायता के लिए  महासभा ने  लोगों से आर्थिक सहयोग के लिए इच्छा अनुसार, 6 जून  से 10 जून तक  आर्थिक सहयोग करने का आग्रह किया है। महासभा के महामंत्री सचिन चौहान ने कहा कि संकट की घड़ी में  समाज के हर व्यक्ति का दायित्व है कि अपने समाज के लोगों के साथ खड़े हो।