DevBhoomi Insider Desk • Fri, 5 Aug 2022 10:50 am IST
देहरादून समेत इन 6 जनपदों में भारी बारिश का अंदेशा, येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 6 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. जिन जिलों में आज भारी बारिश के आसार हैं, उनमें देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ हैं. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पहाड़ों के साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. पहाड़ों में भूस्खलन के चलते कई संपर्क मार्ग बाधित हैं. तो वहीं, मैदानी इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में अगले तीन चार दिन तक हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 24°C के करीब रहेगा.