मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद जिले की सड़कों को गड्डामुक्त बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने एनएच, लोनिवि और पीएमजीएसवाई के अफसरों की बैठक ली और उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि जो भी पैचवर्क किया जाना है उसमें तेजी से कार्ययोजना बनाते हुए सड़कों को चिन्हित कर 14 नवम्बर तक सड़कों को गड्डामुक्त बनाया जाए। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क से जुड़े सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उनके अधीन जो भी सड़कें हैं उन्हें गड्ढा मुक्त करने के लिए पैचवर्क का कार्य शुरू करें। ऐसी सभी सड़कों को प्राथमिकता से चिन्हित कर उनमें 14 नवंबर तक पैचवर्क किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बर्दास्त नहीं की जाएगी।