जी-20 की अगली बैठक लक्ष्मणझूला क्षेत्र में आयोजित की जानी है. जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. साथ ही जी-20 के तहत लक्ष्मणझूला में गंगा आरती में भी मेहमान शिरकत करेंगे. कार्यक्रम को लेकर करीब तीन सौ पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी. जिनके कंधों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी होगी.पौड़ी जिले में वैश्विक सम्मेलन जी-20 आगामी 23 व 24 मई को लक्ष्मणझूला क्षेत्र में आयोजित किया जाना है. जिसको लेकर पुलिस महकमे ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. दो दिवसीय जी-20 सम्मेलन के तहत विभिन्न राष्ट्रों के प्रतिनिधियों का लक्ष्मणझूला क्षेत्र पहुंचेंगे.एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए पौड़ी पुलिस द्वारा 3सौ अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है. जिसमें चार एएसपी व 10 सीओ रेंक के अफसर तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा एसएसआई, एसआई, जलपुलिस समेत करीब तीन सौ जवान सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेंगे.