टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर तो सुर्ख़ियों में हैं साथ ही वह अब अपने एक बयान की वजह से भी लाइमलाइट में आ गई हैं। दरअसल, पलक तिवारी की मां श्वेता तिवारी ने बेटी को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है जिसकी चर्चा बी टाउन में तेजी से हो रही है।
बता दें कि सलमान खान की आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से छोटे परदे के कई सितारे बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं इसमें शहनाज गिल से लेकर पलक तिवारी तक का नाम शामिल है। वहीं अब पलक की मां श्वेता तिवारी ने एक्ट्रेस के डेटिंग रुमर्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पलक तिवारी ने एक बातचीत में कहा, 'मेरी मां बहुत डर जाती हैं। डेटिंग रुमर्स की खबर भेजकर मेरी मां पूछती हैं कौन है ये और कहां से आया।' इंटरव्यू में पलक तिवारी ने बताया कि वह अभी सिंगल हैं। इस इंटरव्यू के सामने आने के बाद पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान के डेटिंग रुमर्स को विराम लग गया।