Read in App


• Sat, 3 Feb 2024 3:11 pm IST


बागेश्वर में शार्टसर्किट से वर्कशॉप में आग


बागेश्वर। नगरपालिका क्षेत्र के नारायणदेव वार्ड स्थित वर्कशॉप में आग लगने से लाखों का सामान जल गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया और वर्कशॉप से लगे रेस्टारेंट और बाहर खड़ी कारों को जलने से बचाया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।रात करीब सवा नौ बजे त्यूनरा स्थित ऑटोमोबाइल वर्कशॉप में अचानक आग लग गई। इस दौरान वर्कशॉप बंद हो चुका था। दुकान के भीतर से धुआं उठता देख बगल के रेस्टाेरेंट में खाना खा रहे लोगों ने तत्काल फायर सर्विस को सूचना दी। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गोपाल सिंह रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शटर तोड़ा। तक तक आग दुकान के भीतरी हिस्से में फैल चुकी थी। वर्कशॉप के अन्दर रखा कार का सामान, टायर, ऑयल, ब्रेक ऑयल, जला हुआ इंजन ऑयल आदि जलने से आग की ऊंची लपटें उठने लगी। दमकल कर्मचारियों ने मोटर फायर इंजन और फोम का उपयोग करते हुए आग को काबू करने का प्रयास किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुकान मालिक सूरज के अनुसार आग से करीब आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।