दिल्ली विश्वविद्यालय के जाने-माने हंसराज कॉलेज में स्वामी दयानंद सरस्वती गौ-संवर्धन एवं अनुसंधान केंद्र तैयार किया गया है. इसके ज़रिए छात्रों को दूध-दही भी दिया जाएगा. प्राचार्य डॉ. रमा का कहना है कि कॉलेज एक गोबर गैस प्लांट पर भी काम कर रहा है, जिसे केंद्र का सहयोग मिल सकता है. इसके अलावा हम गाय के विभिन्न पहलुओं पर शोध कर सकते हैं.