DevBhoomi Insider Desk • Wed, 25 May 2022 3:21 pm IST
अल्मोड़ा में निशुल्क योग शिविरों का हुआ आयोजन
योग विज्ञान विभाग, एसएसजे विवि की ओर से आओ हम सब योग करें अभियान के अंतर्गत निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन जारी। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय पंचधारा अल्मोड़ा, गुरुरानीखोला, शारदा पब्लिक स्कूल, जिया रानी छात्रावास, डोलीडाना मंदिर, लाला बाजार, ग्राम पहल, राजकीय बालिका इंटर, प्राथमिक विद्यालय एनटीडी, न्यू इंप्रेशन पब्लिक स्कूल, मॉडर्न फिटनेस सेंटर, खोल्टा, मनोज विहार कॉलोनी खत्याडी, वीरशिबा पब्लिक स्कूल योग शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षकों की ओर से छात्रों को योग की विभिन्न विधाओं का अभ्यास करया गया।