प्रश्न 1 – क्रिसमस डे के अलावा 25 दिसंबर को और कौन सा दिवस पड़ता है ?
उत्तर – सुशासन दिवस
प्रश्न 2 – महाराष्ट्र सरकार ने बस यात्रा के लिए किस नाम से मोबाइल एप्प और स्मार्ट कार्ड को लांच किया है ?
उत्तर – चलो मोबाइल एप्प और चलो स्मार्ट कार्ड
प्रश्न 3 – एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का विजेता कौन रहा ?
उत्तर – साउथ कोरिया
प्रश्न 4 – एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ ?
उत्तर – तीसरा
प्रश्न 5 – आरबीआई द्वारा किस बैंक को एजेंसी बैंक के रूप में शामिल किया गया है?
उत्तर – सीएसबी बैंक (CSB Bank )