केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल इन दिनों उत्तराखंड प्रवास पर हैं। इस प्रवास के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने देहरादून के कई जगहों पर भ्रमण किया और सरकार से चलाई जा रही योजनाओं का निरीक्षण किया। प्रह्लाद पटेल ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में असंभव से दिखने वाले काम समय सीमा के भीतर पूरे हो रहे हैं। राज्य में चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में जल शक्ति अभियान के तहत चलने वाले कार्यक्रमों को रोका न जाए।