एलएसएम महाविद्यालय में अध्ययनरत तीन छात्राओं का विश्वविद्यालय स्तरीय नॉर्थ जोन टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। हिमाचल में प्रस्तावित प्रतियोगिता में तीनों छात्राएं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना हुनर दिखाएंगी।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया मुनस्यारी क्षेत्र की इशिता भंडारी, डांली कोरंगा और लवली ल्वांल का चयन नॉर्थ जोन टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बताया वर्तमान में तीनों छात्राएं एलएसएम महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं। कहा बीते दिनों सोमेश्वर में आयोजित प्रतियोगिता में तीनों ने शानदार खेल दिखाया। उनके उत्कृष्ठ प्रदर्शन को देख उनका चयन हुआ है। तीनों छात्राओं की उपलब्धि से मुनस्यारी में खुशी की लहर है। मर्तोलिया का कहना है कि 18 साल पूर्व मदकोट में आईआरएस नरेंद्र सिंह जंगपांगी ने दिगड़ी संस्था की मदद से एक टेबल टेनिस देकर शुरुआत की। जिसके सुखद परिणाम सामने आने लगे हैं।