टेलीविजन के सबसे पॉपुलर और विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में श्रीजिता डे ने दोबारा से एंट्री ले ली है। श्रीजिता पहली एविक्टेड कंटेस्टेंट थीं। एक्ट्रेस के एविक्शन से उनके फैंस काफी अंसतुष्ट थे क्योंकि वह शो में काफी एक्टिव थीं और आगे बढ़ कर अपने मुद्दे भी रख रही थीं। हालांकि, अब उनकी वापसी हो चुकी है। श्रीजिता ने शो में आते ही टीना दत्ता को निगेटिव एनर्जी बोल दिया जिससे घर में बवाल मच गया है।
आपको बता दें कि टीना दत्ता और श्रीजिता डे ने ‘उतरन’ में साथ में काम किया है। दोनों इस शो के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे थे लेकिन उनके बीच की बॉन्डिंग ज्यादा अच्छी नहीं है। श्रीजिता ने पहले कहा था कि, टीना की कुछ हरकते हैं, जिसकी वजह से उनकी नहीं बनती है। खैर, श्रीजिता ने बिग बॉस के घर में घुसते ही टीना दत्ता से दुश्मनी मोल ले ली है। उन्होंने एक्ट्रेस को बेघर करने की धमकी तक दे दी है। श्रीजिता डे ने ‘बिग बॉस 16’ में अपने वाइल्ड कार्ड एंट्री का प्रोमो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि श्रीजिता को देखते ही निमृत कौर अहलूवालिया समेत बाकी घरवाले ख़ुशी से झूम उठते हैं। श्रीजिता एक्टिविटी रूम में होती हैं, जहां टीना दत्ता को बुलाया जाता है। वहीं पर श्रीजिता और टीना के बीच जमकर बहस होती है। श्रीजिता टीना को कहती हैं, 'आप अंदर से बहुत ज्यादा ब्लैक हैं'आपके दिल में बहुत सारी निगेटिव एनर्जी है।'