पौड़ी : नए साल की पूर्व संध्या पर शांति व कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने सभी सीओ को नए साल की पूर्व संध्या पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।एसएसपी श्वेता चौबे ने बैठक लेते हुए सभी सीओ व थानाप्रभारियों को नए साल की पूर्व संध्या पर हुड़दंग करने वाले उपद्रवियों को किसी हाल में नहीं बख्शने के निर्देश दिए। कहा कि जिले के दुगड्डा, कौड़िया, गरुड़ चट्टी बैरियर, पौड़ी चुंगी, कलियासौड़ सहित अन्य बैरियरों पर ऐल्कोमीटर के साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों, हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान चलाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों के होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबों, बारों की सूची तैयार कर ले, जहां नए साल के आगमन की पार्टियों का आयोजन किया जाना है। इन स्थलों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करवाया जाए। इसके साथ ही होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों, बारों में सीसीटीवी कैमरे चालू होने चाहिए।