देश में रहकर तालिबानियों का समर्थन करने वालों के खिलाफ विरोध के स्वर उठने लगे हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने तालिबान का समर्थन करने वालों को देश का गद्दार बताया है, साथ ही उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर तत्काल जेल में डाल देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को तालिबान के साथ चले जाना चाहिए मुनव्वर राणा को अगर ज्यादा दिक्कत है। तो तालिबान के पास चले जाएं तालिबान का समर्थन करने वाले मुस्लिम धर्म गुरुओं को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।