DevBhoomi Insider Desk • Mon, 30 Jan 2023 9:00 pm IST
Youth Shot in Mangalore: दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
हरिद्वार जिले में बदमाशों के हौसले बुंलद होते जा रहे है. बदमाश आए दिन पुलिस को चुनौती दे रही है. ताजा मामला रुड़की के पास मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक को गोली मारी है. गोली लगने के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हरजोली जट गांव का है. बताया जा रहा है कि 30 साल का संजय पुत्र सुमेर घर के पास ही दुकान पर कुछ सामान लेने गया था, तभी अचानक वहां आए कुछ युवकों ने उसके ऊपर गोलियां चला दी. दो गोलियां संजय के हाथ में लगी और घायल होकर वहीं गिर गया.