चमोली : चलने का तरीका सुधारने के लिए खास डिवाइस बनाने वाले प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर के अनिमय तिवारी व योगिता मठपाल को युवा नवाचारी पुरस्कार 2022 मिला है। उन्हें यह पुरस्कार दिल्ली आईआईटी में हुए इनोहेल्थ इंटरनेशनल कांफ्रेंस में सम्मानित किया गया। कांफ्रेस में देशभर के 102 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर के निदेशक डा. संजीव नैथानी ने बताया कि छात्रों की टीम ने नवाचार कार्यक्रम के तहत एक आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंगस) डिवाइस तैयार की जिसमें सामान्य और असामान्य व्यक्तियों के पैरों की गति को एक डिवाइस के माध्यम से ट्रैप किया गया है। इस डिवाइस से ही असामान्य व्यक्ति के पैरों के चलते के तरीके को व्यायाम के माध्यम से ठीक किया जा सकता है। इस डिवाइस के जरिये उन्हें बताया जाएगा कि उन्हें कौन सा व्यायाम करना होगा जिससे उनके पैर ठीक रहेंगे और वह सही तरीके से चल सकेंगे। टीम का नेतृत्व करने वाली योगिता पठपाल और अनिमय को आईआईटी दिल्ली के निदेशक डा. राजन बोस ने पुरस्कार प्रदान किया। उनकी टीम में सागर मिश्रा, प्रियांशु सक्सेना, सार्थक जोशी और रुचि रावत शामिल रहे।