हरिद्वारः भेल से रिटायर कर्मचारी ने अपने साथ मारपीट और दामाद से ब्रेसलेट लूटने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में संतोष कुमार अग्रवाल निवासी 49 खुर्शीद बाग लखनऊ हाल निवासी पी-252 शिवालिक नगर ने बताया कि उनके दामाद राहुल चंदा भेल में कार्यरत हैं। आरोप है कि अमित कुमार शर्मा निवासी एस 376 शिवालिक नगर अपने दो साथियों के साथ उनके घर में घुस आया और उनके साथ मारपीट की। बीच बचाव के लिए आए दामाद को भी नहीं बख्शा। आरोप है कि दामाद के हाथ से सोने का ब्रेसलेट भी आरोपी छीनकर ले गए। रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।