Read in App


• Fri, 11 Jun 2021 7:46 am IST


उत्तराखंड-दिल्ली के बीच 14 जून के बाद चल सकती हैं रोडवेज बसें


कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में कमी आते ही सरकार ने सार्वजनिक वाहनों के संचालन को लेकर राहत देनी शुरू कर दी है। प्रदेश में गाड़ियों के पहिए घूमने लगे हैं। अब यहां बसों के साथ ही मैक्सी कैब, टैक्सी कैब, ऑटो रिक्शा और विक्रम का संचालन पूर्ण यात्री क्षमता के अनुसार हो सकेगा। यही नहीं जल्द ही उत्तराखंड और दिल्ली के बीच भी बस सेवा शुरू हो सकती है। दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है। उत्तराखंड की ही तरह यहां भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये बात और है कि दिल्ली में अनलॉक के बावजूद अभी भी यूपी और उत्तराखंड के लिए रोडवेज बसों का संचालन शुरू नहीं हुआ है। यात्री उत्तराखंड और दिल्ली के बीच बस सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो 14 जून के बाद दिल्ली सरकार की ओर से बसों के संचालन के लिए कोई फैसला लिया जा सकता है।