Read in App


• Sun, 14 Jan 2024 3:07 pm IST


कैंची धाम में सीएम धामी ने की रामशिला की पूजा, झाड़ू थामकर दिया स्वच्छता का संदेश


नैनीताल:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करौली महाराज के धाम पहुंचे. जहां कैंची धाम मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया. साथ ही राम शिला की पूजा अर्चना की. इसके अलावा भजन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान सीएम धामी ने आगामी लोकसभा और निकाय चुनाव को लेकर बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि दोनों चुनावों को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार है.कैंची धाम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने की बधाई दी. सीएम धामी प्रस्तावित कार्यक्रम से 15 मिनट पहले ही 10 बजे कैंची धाम पहुंच गए. जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की. इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर के भीतर आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव में शिरकत की. सीएम श्री राम के भजन गाते हुए भक्ति में लीन नजर आए.