रुद्रपुर में जमीन के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर कुल्हाड़ी, कृपाण, तलवार, लोहे की रॉड और लाठी-डंडे चले। इस दौरान दोनों पक्षों के करीब छह से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में दो की हालात गंभीर बनी हुई है।एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।