Read in App


• Sat, 9 Jan 2021 3:39 pm IST


कुंभ में बदलेंगे इस बार पेशवाईयो के मार्ग


कहते हैं विकास अपने साथ कोई ना कोई आहुति जरूर लेता है। इस बार यह आहुति कुम्भ में निकलने वाली पेशवाईयो के तय मार्गो के रूप में सामने आई है। दिल्ली-देहरादून हाइवे पर बने नए फ्लाई ओवर के कारण कुम्भ 2021 में अखाड़ों द्वारा निकालने जाने वाली पेशवाईयो के कई सौ वर्षों से चले आ रहे तय मार्गों को बदलने की नौबत आ गई है। 


अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि हरिद्वार में दिल्ली-देहरादून हाइवे बन रहा है जिस पर कई फ्लाई ओवर बनाये जा रहे हैं, जो वैसे तो जरूरी भी हैं लेकिन इनके कारण कुम्भ 2021 में अखाड़ो द्वारा निकाले जाने वाली पेशवाईयो के मार्गों के बदलने का फैसला लिया गया है, क्योंकि फ्लाई ओवरों के कारण पेशवाईयो में धर्म ध्वजा, हाथी आदि के निकलने में बाधा आएगी इसलिए पेशवाईयो के मार्ग बदले जा रहे है। उन्होंने बताया कि इस बार निरंजनी अखाड़े की पेशवाई एसएमजेएन कॉलेज से शुरू होगी।