पौड़ी: चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने एकेश्वर में 307 कोरोना वॉरियर्स और 165 महिला मंगल दलों को समारोहपूर्वक सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर्स ने अपना जीवन दांव पर लगाकर कोरोना काल में अपनी सेवाएं दी। ऐसे में कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करते हुए वह स्वयं भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कहा कि पहाड़ में रेल चढ़ाने के उनके सपने को सपना बताकर हंसने वाले रेल परियोजना का काम देखकर आज हैरान हैं। प्रधानमंत्री मोदी और युवा मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है। चारों ओर विकास की गंगा बहाई जा रही है।