Read in App


• Wed, 19 May 2021 11:40 am IST


वर्षा न होने से गेहूं की फसल को 60 से 70 फीसदी तक पहुंचा नुकसान


चंपावत-डीएम विनीत तोमर ने जिले के फूंगर गांव में गेहूं की क्रॉप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया। राजस्व एवं कृषि सांख्यिकी विभाग की ओर से आयोजित क्रॉप कटिंग प्रयोग में काश्तकार अमर सिंह के खेत नंबर 6275 एवं 6276 में 30 वर्ग मीटर का प्लॉट बनाकर उपज का अनुमान लगाया गया। पहले प्लॉट में 3.165 किलो और दूसरे प्लॉट में 8.065 किलो गेहूं की बालियां प्राप्त हुई।