Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Mar 2023 9:34 am IST

मनोरंजन

दिल का दौरा पड़ने से सतीश कौशिक का निधन, खबर सुन शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री, दीनदयाल अस्पताल में होगा पोस्टमार्टम


एक्टर और फिल्ममेकर सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया।  उनके निधन की खबर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया। फिल्म निर्माता का पार्थिव शरीर फिलहाल गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल में रखा गया है। हालांकि पोस्टमार्टम के लिए शव को दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में ले जाया जाएगा। यहां पोस्टमार्टम होने के बाद उनका पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपा जाएगा। सतीश कौशिक के निधन पर बॉलीवुड की तमाम दिग्गज हस्तियों ने दुःख जताया है।
आपको बता दें कि सतीश कौशिक के बेहद करीबी दोस्त अनुपम खेर ने उनकी मौत की खबर एक बेहद भावुक पोस्ट के जरिए शेयर की। एक्टर ने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा- मौत आखिरी सत्य है, लेकिन ये कभी तुम्हारे लिए लिखना पड़ेगा सपने में भी नहीं सोचा था। उन्होंने आगे लिखा, 'जानता हूं 'मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!' पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के लिए लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था,  45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !!जिंदगी अब कभी पहले जैसी नहीं रहेगी तुम्हारे बिना सतीश! ओम् शांति!'
सुभाष घई ने सतीश कौशिक की मौत पर शोक जताते हुए लिखा, ''यह बहुत ही दुखद है कि हमने अपना एक सबसे अच्छा दोस्त डियर सतीश खो दिया। उन्होंने आगे लिखा- एक ऐसा शख्स जो हमेशा सबसे खराब संकट में भी हंसता रहा और  अपने बुरे वक्त में भी सबके साथ खड़ा रहा, एक महान कलाकार, महान इंसान, बेहतरीन दोस्त, हमें इतनी जल्दी इतनी जल्दी छोड़ गए।
फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ''सतीश जी समझ नहीं आ रहा है कि कैसे कहूं की आपकी बहुत याद आएगी, अच्छे किरदारों के लिए आपकी भूख, कहानियों के लिए आपका जुनून, जिंदगी के लिए आपका प्यार...हमारी फिल्म एक डायरेक्टर की मौत अब फिल्म नहीं रही.. ओम शांति।'

 कंगना रनौत ने भी दी श्रद्धांजलि
आपको बता दें कि सतीश कौशिक आखिरी बार बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगे। कंगना ने फिल्ममेकर को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने सोशल  मीडिया पर सतीश कौशिक के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''इस दुखद खबर के साथ सुबह हुई, वो मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत ही सफल एक्टर और निर्देशक सतीश कौशिक जी व्यक्तिगत रूप से भी काफी अच्छे और सच्चे इंसान थे, मुझे उन्हें इमरजेंसी में डायरेक्ट करके बहुत अच्छा लगा, उनकी कमी खलेगी, ओम शांति।'
 
मौत से पहले जमकर खेली थी होली

फिल्म निर्देशक सतीश कौशिक की मौत की खबर सुन फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। मौत से पहले सतीश ने मुंबई में अपने दोस्तों संग जमकर होली खेली थी और इस दौरान की तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। उन्होंने होली की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था- जूहू के जानकी कुटिर में जावेद अख्तर, बाबा आज्मी के साथ खूब रंगों भरी होली खेली।  इस दौरान न्यूली वेड खूबसूरत कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा से भी मुलाकात हुई, सभी को हैप्पी होली। 

बैकग्राउंड

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 13 अप्रैल 1956 को जन्मे सतीश कौशिक का काफी समय दिल्ली में बीता था। साल 1972 में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने  नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट में एक्टिंग के गुर सीखे। सतीश ने साल 1985 में शशि कौशिक संग शादी की थी और उनके दो बच्चे बेटा थे।  बेटे शानू कौशिक की 1996 में सिर्फ दो साल की उम्र में मौत हो गई थी।  इसके बाद एक्टर ने 2012 में सरोगेसी के जरिए बेटी वंशिका का स्वागत किया था।