राजधानी देहरादून के नाकरोंदा रोड़, बालावाला में इस वर्ष पंचम घुघुति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । पिछले चार वर्षों से प्राउड पहाड़ी सोसाइटी मकर संक्राति के इस राज्य स्तरीय महोत्सव का आयोजन करती आ रही है । सोसाइटी के इस महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य उत्तराखंड राज्य की कला,
संस्कृति और परंपराओं का भावपूर्ण प्रदर्शन करना और इसे जन जन तक पहुंचाना है । अपनी संस्कृति के संरक्षण और प्रचार, प्रसार के लिए युवाओं द्वारा संचालित प्राउड पहाड़ी सोसाइटी के प्रयास " घुघुति महोत्सव " को सभी वर्गों का सहयोग मिल रहा है । सोसाइटी के द्वारा भी आम जनमानस से इस महोत्सव में प्रतिभाग कर इसे सफल बनाने का आह्वान किया जाता है । प्राउड पहाड़ी सोसाइटी के गणेश धामी अपने साथियों और सहयोगियों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म और अन्य प्रचार के साधनों का उपयोग कर इस महोत्सव को अभूतपूर्व बनाने के लिए तन मन से प्रतिबद्ध हैं ।