Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 1 Feb 2022 7:00 am IST


विराट कोहली ने क्यों छोड़ी थी कप्तानी, अब खुद ही किया खुलासा


विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। इससे पहले दिसंबर 2021 में उनसे वनडे कप्तानी छीन ली गई थी, जबकि वे सितंबर में ही इस बात का ऐलान कर चुके थे कि वे अक्टूबर-नवंबर 2021 में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद सबसे छोटे प्रारूप की कप्तानी छोड़ेंगे। हालांकि, बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने उनसे वनडे की कप्तानी छीन ली और बाद में उन्होंने जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से मिली हार के बाद टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, पूरी तरह से उन्होंने ये नहीं बताया था कि उन्होंने क्यों इस्तीफा दिया है, लेकिन अब उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वे क्यों कप्तान नहीं बने रहना चाहते थे।