पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में शनिवार-रविवार की रात इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हो रही वोटिंग में इमरान खान की हार हो गई. पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री पद के लिए शाहबाज शरीफ का रास्ता साफ हो गया है. बताया जा रहा है कि शाहबाज शरीफ आज रात 8 बजे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे बता दें कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सांसद हैं और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं.