Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 Jan 2023 5:05 pm IST


स्वास्थ्य शिविर के पहले दिन 255 मरीजों ने उठाया लाभ


पौड़ी : द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल चमोलीसैंण सतपुली में मंगलवार से तीन दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर शुरू हो गया। शिविर के पहले दिन 255 मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया ।अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी विमल भट्ट ने बताया कि शिविर के पहले दिन जनरल सर्जन डा. अरुणेश दुबे द्वारा हर्निया, पाइल्स, पथरी, स्तन कैंसर, शरीर में गांठ, एवं पेट से संबंधित बीमारी के 255 मरीजों का परीक्षण किया गया । जिसमें 12 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया । जिन्हे भर्ती कर दूरबीन विधि द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर में 65 मरीजों का अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एक्सरे, खून की जांचे एवं अन्य और दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गयी । बताया कि शिविर बुधवार और गुरुवार को भी चलेगा। जिसका सभी लोग निशुल्क लाभ उठा सकते है।