Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Sep 2021 6:38 pm IST

अपराध

जालसाजों ने ONGC के रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर से हड़पे 1.20 करोड़


जालसाजों ने ओएनजीसी से रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर को ब्लैकमेल कर एक करोड़ 20 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपितों ने कभी बिजनेस, कभी महिला के नाम पर तो कभी बीमारी का बहाना बनाकर ठगी की है। प्रेमनगर थाना पुलिस ने एक महिला सहित चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसओ प्रेमनगर धनराज बिष्ट के अनुसार, ओएनजीसी से सेवानिवृत्त आशीष कुमार का आफिस है। इस दौरान उनकी मोबाइल शाप चलना वाले सुशील छाबड़ा के साथ अच्छी दोस्ती हो गई। बाद में उन्हें पता लगा कि आरोपित ने उनके मोबाइल पर एक एप डाला है जिससे वह उन्हें ट्रेक करता रहता था। फरवरी 2019 में सुशील ने बुजुर्ग को नया बिजनेस शुरू करने के लिए कहा और 11 लाख रुपये ले लिए।

इसके बाद सुशील छाबड़ा ने मई 2019 में बुजुर्ग की मुलाकात अपने चचेरे भाई दिल्ली निवासी राकेश छाबड़ा से करवाई। आरोपित ने कहा कि राकेश का देहरादून में बोम्बे चौपाटी नाम से रेस्टोरेंट है। राकेश दिल्ली में प्रापर्टी डीलर भी है, जोकि बुजुर्ग की जमीन आसानी से बिकवा देगा। जुलाई माह में राकेश छाबड़ा ने जमीन बिकवाने की बात कही। आरोपित ने बुजुर्ग को झांसा दिया कि वह उनकी जमीन को एक करोड़ 30 लाख रुपये में बिकवा देगा और 40 लाख रुपये में दिल्ली में आफिस खरीदकर देगा। आरोपित ने एक महिला के नाम से फर्जी एग्रीमेंट बनवा दिया और 40 लाख रुपये हड़प लिए।