बागेश्वर/गरुड़। वन विभाग ने जंगलों में आग लगाने वालों पर अब सख्ती करना शुरू कर दिया है। विभाग की टीम ने तीन किशोरों को आग लगाते हुए पकड़ा जबकि एक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।जर श्याम सिंह करायत ने बताया कि वन विभाग की टीम ने दक्षिणी खबडोली के जंगल में आग लगाने पर तीन नाबालिगों को पकड़ा है। तीनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उधर, रेंजर सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बैजनाथ रेंज के कंपार्ट संख्या-चार में आग लगाने के मामले में गैरलेख निवासी रमेश जोशी के खिलाफ वन विभाग में भारतीय संरक्षण अधिनियम की धारा 26 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।