दुनिया मे इंसानियत किस कदर दम तोड़ रही है, इस
कडवी सच्चाई का बड़ा उदाहरण बिहार मे देखने को मिला है। बिहार के कटिहार जिले मे एक पिता इतना लाचार हो गया की उसे अपने 13 साल के बेटे का शव प्लास्टिक की बोरी मे रखकर करीब तीन किलोमीटर तक पैदल चल, थाने जाना पडा। इस घटना का मुख्य कारण पुलिस का गैर-जिम्मेदाराना
व्यवहार बताया जा रहा है। आपको बता दें, कि मृत बच्चा 26 फरवरी को गंगा नदी पार करते समय नदी मे गिर गया था
जिसका शव मिलने के बाद न तो घटनास्थल से शव पुलिस
द्वारा कब्जे में लिया गया और न ही पोस्टमार्टम कराना जरुरी
समझा गया। जिसके चलते पिता स्यंम ही शव प्लास्टिक की बोरी मे रख थाने की ओर निकल पड़ा।