पौड़ी: नागरिक कल्याण मंच ने पौड़ी में पलायन आयोग के उपाध्यक्ष के नहीं बैठने का आरोप लगाया है। मंच के पदाधिकारियों का कहना है कि पलायन रोकने के लिए आयोग का गठन किया गया था लेकिन पलायन आयोग के उपाध्यक्ष ही यहां से गायब रहते हैं। इस पर मंच के पदाधिकारियों ने नाराजगी भी जताई है। उन्होंने उपाध्यक्ष से मंच को कुछ सूचनाएं भी देने को लेकर ज्ञापन दिया है। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि चार साल पहले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने कार्यकाल के दौरान पलायन रोकने के लिए पलायन आयोग का गठन किया था लेकिन पलायन आयोग के उपाध्यक्ष ही यहां नहीं बैठते है। उन्होंने पलायन आयोग के उपाध्यक्ष को ज्ञापन देकर कृषि भूमि को जानवरों से बचाने के लिए किए गए उपायों, जिले में विकासखंडवार युवाओं व युवतियों को दिए गए रोजगार व स्वरोजगार, कितने किसानों की आय दोगुनी हुई की जानकारी मांगी गई है। इसके साथ ही मंच ने प्रधानमंत्री के स्लोगन पहाड़ का पानी, पहाड़ की जवानी योजना पर किए गए कार्यों की भी जानकारी देने की मांग की है।