राजधानी में सुचारू यातायात में बाधा बन रहे कारणों को तलाशने के लिए रोजाना एसएसपी जन्मेजय खंडूरी सड़कों पर उतर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने शुक्रवार को राजपुर क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि राजधानी में जाम के कारणों को खत्म करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। यह धरातल पर भी जल्द ही नजर आएंगे।
एसएसपी ने कहा कि फिलहाल शहर में जाम वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। देखा जा रहा है कि यातायात जाम होने के क्या कारण हैं, और इन्हें किस तरह से दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों के चलते भी मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति बन रही है। आने वाले दिनों में विभिन्न रूट पर कुछ संशोधन होंगे। जिन जगहों पर फोर्स लगाने की जरूरत पड़ेगी वहां पर्याप्त फोर्स भी तैनात की जाएगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात स्वप्न किशोर व एसओ रायपुर भी मौके पर मौजूद रहे।