चंपावत/चमोली: चमोली जिले के जोशीमठ आपदा प्रभावित छात्र-छात्राओं को सीआईएमएस ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून की ओर से उच्च, व्यावसायिक और चिकित्सा शिक्षा निशुल्क दी जाएगी। संस्थान की शैक्षिक परिषद की बैठक में जोशीमठ भू-धंसाव प्रभावित छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा देने का निर्णय लिया गया। संस्थान कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों एवं प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर 300 छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष निशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान कर रहा है। चंपावत निवासी संस्थान के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने कहा कि जोशीमठ इस वक्त एक बड़ी विपदा से जूझ रहा है। भूधंसाव के कारण जोशीमठ वासी अपने घरों को छोड़कर राहत शिविरों में रह रहे हैं जिससे उनके काम-धंधों के साथ उनके बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हुई है।