सूर्य के मीन मल मास के खत्म होते ही 15 अप्रैल को शादी करने जा रहे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी पर अब मुंबई पुलिस की खुफिया शाखा के अलावा स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों की निगाहें भी टिक गई हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फ्लैट्स के अलावा आर के हाउस की भी सघन निगरानी की जा रही है। इन इमारतों में दोनों की जोड़ी को नया नाम ‘रणबेलिया’ (#Ranbalia) भी मिला है। जानकारी के मुताबिक मां नीतू कपूर के निर्देश के बाद रणबीर कपूर ने अपनी बैचलर पार्टी अब अपनी सोसाइटी में बने बैंक्वेट हॉल में ही करने का फैसला किया है`।रणबीर कपूर हिंदी सिनेमा में अपनी कुछ खास आदतों के लिए काफी ‘मशहूर’ हैं। लेट नाइट पार्टियों में जिन लोगों ने भी रणबीर को देखा है, उन्हें इसके राज भी पता हैं। पिता ऋषि कपूर की तमाम आदतों में से एक आदत रणबीर को खुलकर मस्ती करने की भी मिली है। मां नीतू कपूर को डर इसी बात का है कि कहीं बाहर अपने दोस्तों के साथ जाने पर रणबीर कपूर कोई नया पंगा न कर बैठें लिहाजा उन्हें सोसाइटी के भीतर ही बैचलरेट पार्टी करने को कहा गया है। आर्यन खान मामले से सबक लेते हुए रणबीर ने भी मां की बात मान ली है और उनकी बैचलरेट पार्टी अब सोसाइटी में ही बने बैंक्वेट हॉल में होगी।