बागेश्वर-कपकोट के पोथिंग के नौधारा गांव के पास शुक्रवार को एक मैक्स जीप खाई में गिर गई। हादसे में जीप चालक की मौत हो गई, जबकि उसका 13 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जीप चालक भराड़ी से सवारी लेकर दूणी गांव गया था। जहां से वापस घर लौटते समय जीप असंतुलित होने से हादसा हो गया। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार शुक्रवार को पोथिंग निवासी टैक्सी चालक 39 वर्षीय होशियार सिंह पुत्र मोहन सिंह भराड़ी से सवारी लेकर दूणी गांव की ओर रवाना हुआ था।