Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 25 Aug 2022 2:57 pm IST


चावल को कीड़ों से बचाए रखने में कारगर हैं ये तरीके


बारिश के मौसम में नमी काफी ज्यादा बढ़ जाती है। जिसकी वजह से बंद रखी चीजों में भी कीड़े लग जाते हैं। ऐसे में मसाले तो खराब होते ही हैं, साथ ही बंद रखे चावल में भी कीड़े लगना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में चावल को साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। वहीं चावल को पकाते हुए भी कीड़ों का डर बना रहता है। यहां हम कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से आप चावल में कीड़ों को लगने से बचा सकते हैं.. 

1) तेज पत्ता- कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए ये बेस्ट तरीकों में से एक है। कीड़ों से बचने के लिए तेज पत्तों को चावल के कंटेनर के अंदर रखें। बेहतर रिजल्ट के लिए चावल को एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें। 

2) लौंग - लौंग घर में आसानी से मिल सकती है और ये कीड़ों से लड़ने में मदद करते हैं। आप कीटाणुनाशक में लौंग का तेल भी मिला सकते हैं जिसका इस्तेमाल आपकी अलमारियों और पेंट्री एरिया को साफ करने के लिए किया जाता है।

3) लहसुन- चावल को कीड़ों से बचाए रखने के लिए आप चावल के कन्टेनर में ढेर सारी बिना छिली हुई लहसुन की कली डालें और अच्छी तरह से चावल में मिक्स करें। कली के सूख जाने पर उसे बदल दें।