रुद्रप्रयाग: आने वाले समय में पौराणिक चौमासी-केदारनाथ पैदल ट्रैक महज 16 किमी का रह जाएगा। अभी यह दूरी 19 किमी है। वर्तमान में चौमासी से निवतर गांव तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है और जल्द ही इसके पूरा होने की उम्मीद है। पूर्व में चौमासी से केदारनाथ के लिए सड़क निर्माण की भी मांग उठती रही है। काफी आसान ट्रैक रूट होने के कारण समय-समय पर स्थानीय लोग इस ट्रैक को विकसित करने के साथ ही यहां से केदारनाथ के लिए सड़क बनाने की मांग करते रहे हैं। 2013 की केदारनाथ आपदा के बाद इस ट्रैक को विकसित करने का प्रयास किया। यह पूरा क्षेत्र प्रतिबंधित वन क्षेत्र में आता है, यह जिम्मेदारी वन विभाग ने ही निभाई।तीन किमी मोटर मार्ग के लिए 1.32 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई है। केदारनाथ क्षेत्र के विधायक मनोज रावत कहते हैं कि ट्रैक रूट विकसित करने के लिए सरकार से लगातार पत्राचार चल रहा है। चौमासी के निवतर तोक तक सड़क बनने से चौमासी से केदारनाथ जाने वाले ट्रैकर भी लाभान्वित होंगे।