Read in App


• Fri, 21 May 2021 5:09 pm IST


दो पक्षों में खूनी संघर्ष में 38 पर केस, तीन गिरफ्तार


उधमसिंह नगर-पुरानी रंजिश के चलते ग्राम ठंडा नाला में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में कुछ लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 38 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। ग्राम कैनाल कॉलोनी नंबर दो निवासी रियासतदीन ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि बुधवार सुबह करीब छह बजे वह हरिपुरा डाम की तरफ जा रहा था। उसी दौरान ग्राम ठंडा नाला निवासी लताफत पुत्र नत्थू दीन एवं दिलाबर पुत्र आस मोहम्मद ने घेर कर लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर बीच बचाव के लिए आए स्वजनों को लताफत पक्ष के कई लोगों ने घेर कर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें मोहम्मद हसन, अनबार एवं लियाकत गंभीर रूप से घायल हो गए।