Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Oct 2021 8:42 am IST


गंगा में गंदगी डालने पर हो सख्त कार्रवाई : डीएम


जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने गंगा में कूड़ा डालने और गोशालाओं का गोबर बहाने पर पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भगीरथ की प्रतिमा लगाने के लिए दो दिन के भीतर जगह चिह्नित करने के लिए कहा।

कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में खंडित मूर्तियों के गंगा में विसर्जित करने से रोकने के लिए श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने लोगों को जागरूक करने का सुझाव दिया। गंगा में गोबर डाले जाने के सवाल पर नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि खड़खड़ी, दुर्गानगर, ज्वालापुर आदि क्षेत्रों में नगर निगम चालान की कार्रवाई कर रहा है। डीएम ने कस्सावान क्षेत्र में मांस की दुकानों और नालों में मांस के अपशिष्ट को लेकर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी से जानकारी ली। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि कस्सावान क्षेत्र में मांस की कोई भी अवैध दुकान नई मिली। वहां से निकलने वाला अपशिष्ट नाला नहीं बल्कि कूड़ादान में डाला जा रहा है। जिलाधिकारी ने कस्सावान क्षेत्र में प्रत्येक सप्ताह निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।