Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 29 Aug 2022 3:30 pm IST

मनोरंजन

‘कठपुतली’ का दूसरा सॉन्ग ‘रब्बा’ का मोशन पोस्टर जारी, जानें कब होगी फिल्म रिलीज


एक्टर अक्षय कुमार पिछले दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कठपुतली’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। बीते दिन इस फिल्म का एक ट्रेलर और पहला सॉन्ग रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया। अब इस फिल्म के मेकर्स ने ‘कठपुतली’ के दूसरे गाने ‘रब्बा’ का मोशन पोस्टर भी आज जारी कर दिया है।

दरअसल अक्षय़ कुमार ने अपने इंस्टा हैंडल पर के दूसरे गाने ‘रब्बा’ का मोशन पोस्टर जारी किया है। इसमें रकुलप्रीत सिंह और अक्षय कुमार डांसिंग पोज में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। एक्टर की इस फिल्म का गाना ‘रब्बा’ कल यानि 30 अगस्त को जारी होगा। पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘ये पहेली का खेल है, जो भी आएगा उलझता ही जाएगा!#Zeemusiccompany पर कल #रब्बा गाना आएगा’।

फिलहाल आपको बता दें कि, अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘कठपुतली’ तमिल फिल्म रत्सासन का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म 2 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।