रुद्रप्रयाग: भरदार क्षेत्र के ग्राम पंचायत दरमोला में चल रही पांडव नृत्य को देखने के धियाणियां (बेटियां) भी अपने मायके पहुंचनी शुरू हो गई है। पांडव नृत्य में प्रतिदिन हनुमान के पश्वा का नृत्य भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। देर रात्रि तक चलने वाला पांडव नृत्य लोगों को खूब आनंदित कर रहा है। पांडव के पश्र्व जब अस्त्र-शस्त्रों एवं ढोल दमाऊ की थाप पर नृत्य करते हैं, तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पांडव यहां सजीव रुप में यहां आ गए हों। गांव की धियाणियां भी पांडवों के दर्शनों को अपने मायके पहुंचनी शुरू हो गई हैं।