चमोली-नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) की तपोवन-विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना पर पावर हाउस साइट का निर्माण कार्य कर रही भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) कंपनी की कार्यदायी संस्था फिट-वैल के सौ से अधिक श्रमिकों को बीते वर्ष अक्टूबर से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। हैरत देखिए कि उप श्रमायुक्त देहरादून के आदेश के बाद भी एनटीपीसी आंखें मूंदे हुए है। ऐसे में श्रमिक बीती 16 जनवरी से कार्य बहिष्कार पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने वेतन भुगतान की मांग को लेकर तपोवन में पावर हाउस के मुख्य गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया।