Read in App


• Fri, 26 Mar 2021 8:32 am IST


CA इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे आज होंगे घोषित


इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानि आईसीएआई द्वारा चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के परिणामों की घोषणा आज, 26 मार्च को की जा सकती है। संस्थान ने सीए इंटर रिजल्ट 2021 को जारी किये जाने की जानकारी वीरवार, 25 मार्च को दी है ।


आईसीआई द्वारा सीए इंटर रिजल्ट 2021 के लिए जारी नोटिस के अनुसार इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षाओं में सम्मिलित हुए परीक्षार्थी अपने नतीजे और स्कोर कार्ड आज शाम या कल, 27 मार्च की सुबह देख पाएंगे। बता दें कि आईसीएआई द्वारा सीए इंटर रिजल्ट 2021 की घोषणा से पहले फाउंडेशन और फाइनल कोर्सेस के नतीजे घोषित किया जा चुके हैं।