Read in App


• Thu, 25 Apr 2024 4:08 pm IST


हेमकुंड यात्रा मार्ग पहला हिमखंड काटकर सेना की टीम ने बनाया पैदल मार्ग


चमोली : हेमकुंड यात्रा मार्ग पर घांगरिया गुरुद्वारे से लगभग डेढ़ किमी ऊपर मौजूद पहले हिमखंड को काटकर सेना और सेवादारों की टीम ने रास्ता बनाया। यहां पर लगभग पचास फीट लंबा एक हिमखंड पैदल मार्ग पर था। जिसे काटकर इसके बीचों बीच रास्ता बनाने का काम गुरुवार सुबह नौ बजे टीम ने शुरू किया। दोपहर बाद हिमखंड के बीचों-बीच पैदल आवाजाही के लिए मार्ग तैयार कर दिया गया। गोविन्दघाट गुरुद्वारे के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड के अंतिम पडाव घांघरिया से डेढ़ किमी ऊपर तक पैदल मार्ग तैयार हो गया है।