Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 May 2022 8:00 am IST


मैदानी इलाकों में आसमान से बरस रही आग, हीट स्ट्रोक का बढ़ा खतरा


रुड़की : आसमान से आग बरस रही है। गर्मी इस बार बरसों के पुराने रिकार्ड तोड़ रही है। अप्रैल का महीना भीषण गर्मी वाला गुजरा। मई में भी गर्मी का प्रकोप रहने की आशंका है। ऐसे में चिकित्सक स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं। ज्यादा तापमान और दिन के समय चल रही गर्म हवा के कारण हीट स्ट्रोक का खतरा भी काफी बढ़ गया है। चिकित्सक दोपहर में धूप से बचाव की सलाह दे रहे हैं। इस बार अप्रैल से ही गर्मी ने जो रफ्तार पकड़ी, उसने पुराने सारे रिकार्ड तोड़ दिए। दोपहर में बाहर निकलते ही ऐसे लग रहा है जैसे सूर्यदेव आग ही बरसा रहे हों। अन्य दिनों की अपेक्षा रविवार को मौसम में हल्की राहत मिली है। रुड़की का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा। लेकिन, मौसम विभाग की मानें तो मई में गर्मी और बढ़ सकती है।