Read in App


• Tue, 25 Jun 2024 5:28 pm IST


कपकोट में एक राज्य एक पंचायत चुनाव की मांग तेज


बागेश्वर/कपकोट। ग्राम प्रधानों ने एक राज्य एक पंचायत चुनाव की मांग तेज करते हुए ब्लॉक मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। प्रधानों ने कोविड के दो साल भी पंचायतों के पांच साल के कार्यकाल में नहीं जोड़ने की मांग की है।

सोमवार को जिला मुख्यालय पर ग्राम प्रधानों ने बीडीओ को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्राम प्रधानों का कहना है कि प्रदेश में हरिद्वार को छोड़कर अन्य 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2024-25 में प्रस्तावित हैं। वर्तमान में जब पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने की प्रक्रिया चल रही है, ऐसे में प्रदेश के सभी जिलों में भी एक साथ ही पंचायत चुनाव कराए जाने चाहिए। ग्राम प्रधानों ने कोविड काल में दो साल तक कोई बैठक नहीं होने और विकास के लिए बजट नहीं मिलने के कारण इन वर्षों को पंचायतों के पांच साल के कार्यकाल से अलग रखने की मांग की। इस मौके पर गाेविंद सिंह, नवीन चंद्र, कुलदीप सिंह, भुवन सिंह, पूरन असवाल, हरीश चंद्र सिंह, दयाकृष्ण खोलिया, गीता देवी, जानकी देवी आदि मौजूद रहे।