उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव के लिए आज मतगणना हुई। Uttarakhand Election Results देहरादून जनपद की दस विधानसभा सीटों में से नौ सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। जबकि एक सीट पर कांग्रेस विजय रही। भाजपा ने विकासनगर, रायपुर, राजपुर, देहरादून कैंट, मसूरी, डोईवाला, ऋषिकेश, धर्मपुर और सहसपुर पर जीत दर्ज किया। वहीं, चकराता सीट कांग्रेस ने जीती है। विकासनगर में पांचवा राउंड में भाजपा के मुन्ना सिंह चौहान 17550 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के नवप्रभात 16375 वोट मिले।